Posted on 04 Aug, 2018 6:55 pm

 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने मेधावी विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों का लाभ लेना चाहिये।

श्री गुप्ता ने कहा कि ज्ञान को कोई छीन नहीं सकता। अत: इसे अधिक से अधिक बढ़ाना चाहिये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सिर्फ अच्छे अंक लाने के लिये मेहनत करें, फीस की चिंता सरकार पर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा में अपना स्थान सुरक्षित रखने के लिये जरूरी है कि कड़ी मेहनत करें। अभी प्राप्त अंकों से संतुष्ट होकर मत बैठें। श्री गुप्ता ने कहा कि जिज्ञासु बने रहें। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश