Posted on 14 Sep, 2018 7:43 pm

 

आप सिर्फ पढ़ाई करो, आपकी फीस की चिंता सरकार करेगी। राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात चूनाभट्टी में शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चूनाभट्टी के नवीन भवन के भूमि-पूजन समारोह में कही। इस भवन के लिये 175 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेगी। इसी तरह संबल योजना में पंजीकृत परिवारों के बच्चों की फीस भी सरकार देगी। इनके लिये 70 प्रतिशत की बाध्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को जब बेहतर शिक्षा देंगे, तभी वे क्लॉस-रूम में आयेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी स्कूल में सीखने की मानसिकता से आता है। इससे वह क्लॉस-रूम के साथ ही विद्यालय परिसर की अन्य गतिविधियों से भी सीखता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक आदर्श आचरणों से ही विद्यार्थियों के मन में अपनी जगह बनाता है।

इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent