Posted on 01 Jun, 2017 11:50 am

 

भोपाल : गुरूवार, जून 1, 2017, 11:40 IST

 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने सूरजनगर में सड़क डामरीकरण का भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने बताया कि सूरजनगर से बिसनखेड़ी तक सड़क के डामरीकरण के लिये 61 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिये सदैव तत्पर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 तक प्रदेश के सभी बेघरों के लिये आवास की व्यवस्था की जायेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को अच्छे शिक्षण संस्थानों में प्रवेश मिलने पर उनकी फीस सरकार भरेगी। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना में पूरे देश में लगभग 2 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये गये हैं। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश