Posted on 01 Aug, 2018 5:07 pm

राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने तात्या टोपे नगर दशहरा मैदान में विधायक फुटबॉल ट्रॉफी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। टूर्नामेंट में 8 टीम भाग ले रही हैं। फायनल मैच 3 अगस्त को होगा। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11,001, उपविजेता को 5001 और तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 2501 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

राजस्व मंत्री ने कहा कि राजनैतिक कार्यकर्ताओं को राजनीति के साथ ही खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल भावना से खेलें, हार-जीत तो सामान्य प्रक्रिया है। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राजस्व मंत्री ने विसर्जन घाट में किया पौध-रोपण

राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आई.एफ.एम.के सामने विसर्जन घाट में पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि पौधों की पूरी सुरक्षा करें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश