राजस्व मंत्री द्वारा वार्ड 31 में नाली निर्माण का भूमि-पूजन
Posted on 07 Nov, 2016 1:44 pm
भोपाल : सोमवार, नवम्बर 7, 2016, 12:57 IST | |
राजस्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड 31 स्थित खेल छात्रावास के पास सीमेंट-कांक्रीट नाली निर्माण के लिये भूमि-पूजन किया। नाली निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि नाली बन जाने से पानी की निकासी की समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क और पानी की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया गया है। श्री गुप्ता ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 36 लाख से अधिक कन्या लाभान्वित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सभी गरीबों को भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक रुपये किलो गेहूँ और चावल देने की योजना शुरू की गयी। श्री गुप्ता ने बताया कि सन 2022 तक सभी आवासहीनों को प्लाट या मकान दे दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बेरोजगारों के लिये रोजगार की भी व्यवस्था की जायेगी। स्व-रोजगार के लिये बैंक लोन की गारंटी सरकार लेगी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश