Posted on 09 Jan, 2017 8:01 pm

 

कलेक्टर श्री वरवड़े ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश  

 

भोपाल : सोमवार, जनवरी 9, 2017, 17:37 IST

 

कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सम्पन्न हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने राजस्व न्यायालय में प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें । उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा राजस्व वसूली समय पर करने के निर्देश भी दिए । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष भार्गव, एडीएम श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी, श्री जी.पी.माली, श्री रत्नाकर झा सहित सभी एसडीएम व तहसीलदार भी मौजूद थे ।

 

बैठक में कलेक्टर श्री वरवड़े ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत राजस्व विभाग की जो सेवायें समय सीमा में आवेदकों को उपलब्ध कराई जाना है उन्हें समय सीमा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों की प्रत्येक सप्ताह में बैठक आयोजित करें तथा न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा राजस्व वसूली की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें । उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को उनके क्षेत्र में लंबित जाति प्रमाण पत्र संबंधी आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री वरवड़े ने राजस्व अधिकारियों को उनके क्षेत्र में शासकीय भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को शीघ्रता से हटवाने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम व तहसीलदार को उनके क्षेत्र के गरीब हितग्राहियों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें । बैठक में कलेक्टर श्री वरवड़े ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में अवैध उत्खनन किसी भी स्थिति में नहीं हो ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent