Posted on 12 May, 2017 6:24 pm

 

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा  

 

भोपाल : शुक्रवार, मई 12, 2017, 17:44 IST
 

 

सभी मजरे-टोलों को नियमानुसार राजस्व ग्राम घोषित करने की प्रक्रिया 31 मार्च, 2018 तक पूरी करें। इसके लिये विशेष अभियान चलाया जाये। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश विभागीय योजनाओं की समीक्षा में दिये।

श्री गुप्ता ने कहा कि जहाँ भी पुराने राजस्व प्रकरणों का कम्प्यूटरीकरण लंबित है, उसे जल्द पूरा करवायें। सभी जिलों के राजस्व अमले के रिक्त पदों की भर्ती प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड से करवायें। राजस्व विभाग के लिये अलग से आई.टी. केडर बनाने पर भी चर्चा हुई।

मोबाइल एप से मिले खसरे-खतौनी की नकल

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि ऐसा सॉफ्टवेयर बनायें कि मोबाइल एप से खसरे और खतौनी की नकल मिल सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग में कार्य करने वाले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों के कार्यों का मूल्यांकन कर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पाण्डेय, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर सचिव श्री राजेन्द्र सिंह, संचालक शासकीय मुद्रणालय श्री राजेश कोल, उप सचिव श्रीमती उर्मिला शुक्ला और एमपीएसईडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश