Posted on 23 Jul, 2018 7:21 pm

 

पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर की रेखा जैन राईस मिल स्थापित कर आर्थिक रूप से सक्षम और आत्म-निर्भर बन गई है। रेखा ने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेकर राईस मिल की स्थापना की है। मिल से रेखा को लगभग 30 से 35 हजार रूपये प्रति माह की आमदनी आसानी से होने लगी है।

रेखा जैन घरेलू महिला है। इनके पति छोटे स्तर पर धान दराई का काम करते थे। रेखा अपने पति को इस व्यवसाय को बढ़ाने में सहयोग करना चाहती थी। रेखा को जैसा ही शासन की स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी मिली, उसने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पहुँचकर योजना में आवेदन किया। ऋण प्रकरण आई.डी.बी.आई. बैंक, पन्ना में जमा कराया। रेखा को बैंक से 25 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत हुआ।

रेखा ने अपनी राईस मिल में कुछ लोगों को रोजगारदिया है। इस उपलब्धि के लिये रेखा शासन की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के प्रति आभार व्यक्त करती है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश