Posted on 16 Feb, 2017 5:55 pm

 

 

भोपाल : गुरूवार, फरवरी 16, 2017, 14:40 IST

 

मध्यप्रदेश में इस साल रबी सीजन में 51 दिन 10 हजार एवं 11 हजार मेगावाट के ऊपर बिजली का सफलता से प्रदाय किया गया।। रबी सीजन अक्टूबर से फरवरी तक रहता है। रबी के दौरान बिजली की माँग सर्वोच्च स्तर तक पहुँचती है।

मध्यप्रदेश में अधिकतम बिजली की माँग के बावजूद कृषि क्षेत्र को सिंचाई के लिए 10 घंटे और घरेलू व्यावसायिक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली का प्रदाय सुनिश्चित किया गया। सर्वोच्च स्तर से कम होने के बाद भी पिछले एक पखवाड़े से बिजली की माँग अभी भी 10 हजार 500 मेगावाट से ऊपर चल रही है।

विगत 23 दिसम्बर को बिजली की सर्वोच्च माँग 11 हजार 421 मेगावाट दर्ज हुई थी, जो 26 जनवरी तक लगातार बनी रही। प्रदेश में 33 दिन में से 20 दिन तक लगातार 11 हजार मेगावाट या इससे ऊपर बिजली की माँग बनी रही।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश