रबी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी
Posted on 16 Dec, 2016 5:26 pm
भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 16, 2016, 16:48 IST | |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसलों के लिये आवेदन पत्र 15 जनवरी 2017 तक आमंत्रित किए गए हैं । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसल 2016-17 के लिये आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है । बीमा हेतु प्रीमियम की दर रबी में समस्त अधिसूचित फसलों के लिये बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत लागू होगी। उक्त प्रीमियम राशि के अतिरिक्त शेष प्रीमियम राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा बराबर-बराबर वहन किया जायेगा। किसान भाई इस योजना का लाभ 15 जनवरी 2017 तक उठा सकते हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश