Posted on 27 Feb, 2019 1:04 pm

 

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि जय किसान ऋण माफी योजनांतर्गत प्रथम चरण में सहकारी बैंक के फसल ऋण खाताधारियों के दो लाख रूपये तक के फसल ऋण माफ किए जा रहे हैं।  योजनांतर्गत सभी पात्र कृषकों के ऋण माफ होंगे और राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाएगी। नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री सिंह ने आज राघौगढ एवं आरोन में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत समारोह में कृषक फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये।

श्री सिंह ने बताया कि फसल ऋण माफी योजनांतर्गत प्रथम चरण में आरोन एवं राघौगढ तहसील के 6431 कृषकों के 34 करोड़ 63 लाख रूपये के ऋण माफ किए जा रहे हैं । उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक कृषक के खेत में सिंचाई  के लिए  नहरों में सीसी कराए जाने हेतु 12 करोड़ और साडा कालोनी एवं एबी रोड तक 5-5 करोड राशि की लागत से मार्ग बनवाया जाएगा। 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​