Posted on 08 Dec, 2016 6:38 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 8, 2016, 18:10 IST
 

मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने राष्ट्रहित में अपने वेतन और सभी प्रकार के भत्तों का समर्पण कर दिया है। अपने इस निर्णय की जानकारी श्री काश्यप ने आयोग के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपे पत्र में की है। उल्लेखनीय है कि श्री काश्यप विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन, भत्तों तथा पेंशन का समर्पण पहले ही कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में श्री काश्यप ने कहा है कि राष्ट्रसेवा और जनहित उनका ध्येय है। किशोरावस्था से ही वे समाज-सेवा के कार्यों में अग्रसर हैं तथा कई सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में उन्होंने राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष (केबिनेट मंत्री रेंक) के रूप में मिलने वाले वेतन और सभी प्रकार के भत्तों को नहीं लेने का निश्चय किया है।

पत्र में उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि उन्हें मिलने वाले वेतन-भत्तों का राजकोष से ही आहरण न हो, ताकि उस राशि का सदुपयोग प्रदेश के विकास और जनहित के कार्यों में हो सके।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent