Posted on 06 Jan, 2019 1:11 pm

 

राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा है कि योग मानव जाति के कल्याण के लिये सर्वोत्तम उपहार है। योग से तन-मन, संस्कारों और विचारों की शुद्धता होती है। योग से जीवन में सकारात्मक बदलाव भी आता है। योग समाज में राष्ट्रीयता एवं सद्भाव का वातावरण बनाने में भी मददगार साबित हुआ है । राज्यपाल श्रीमती पटेल आज इंदौर में 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थीं। राज्यपाल ने डाक विभाग द्वारा प्रकाशित विशेष आवरण और डॉ. ओमनंद गुरुजी द्वारा लिखित पुस्तिका 'योग द अल्टीमेट साइंस'' तथा स्कूल ऑफ कॉमर्स की पुस्तिका ''दिशा'' का विमोचन किया।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि योग किसी सरकार या संयुक्त राष्ट्र संघ का अविष्कार नहीं है, बल्कि यह दुनिया के अब तक के सबसे बड़े ज्ञान आधारित अभियान का प्रतिबिंब है। उन्होंने योग विद्या को शिक्षा व्यवस्था के साथ जोड़े जाने पर जोर दिया।

प्रारंभ में परमानंद योग ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. ओमनंद गुरुजी ने महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा बतायी। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में योग से अंधकार दूर होता है और तनाव से मुक्ति मिलती है। उन्होंने प्रतिदिन योग करने का आग्रह किया।

चिकित्सक सामाजिक दायित्व का गंभीरता से निर्वहन करें: राज्यपाल श्रीमती पटेल

राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने चिकित्सकों का आव्हान किया है कि वे सामाजिक दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। चिकित्सक को इलाज करते समय गरीबों का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने चिकित्सकों से ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएँ देकर आदर्श प्रस्तुत करने की भी बात कही। राज्यपाल श्रीमती पटेल आज इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में फेडरेशन ऑफ फेमिली फिजिशियन कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत आबादी महिला और बच्चों की है, जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने एड्स और कैंसर के टीके की खोज की आवश्यकता भी बतायी।

यू.पी. के उप मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को दिया प्रयागराज महाकुंभ का आमंत्रण

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज इंदौर में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल से सौजन्य भेंट कर प्रयागराज महाकुंभ में आने का आमंत्रण दिया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​