Posted on 19 Dec, 2016 6:41 pm

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 19, 2016, 18:28 IST
 

मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा 28 फरवरी से एक मार्च तक 32वीं मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस भोपाल में की जायेगी। विज्ञान कांग्रेस में 19 विषय में शोध-पत्र पढ़े जायेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा वैज्ञानिकों को शोध-कार्य के लिये प्रोत्साहित करने के लिये मंच प्रदान करना है।

युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में मध्यप्रदेश के कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय/स्वायत्त संस्थानों में कार्यरत शोधार्थी, फेकल्टी मेम्बर्स और वैज्ञानिक शोध-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। शोध-पत्र भेजने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2017 है। ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी, 2017 तक स्वीकार किये जायेंगे। इस बारे में विस्तृत जानकारी परिषद् की वेबसाइट www.mpcost.nic.in पर 'एम.पी. यंग' साइंटिस्ट कांग्रेस पोर्टल पर उपलब्ध है।

युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में 25-27 फरवरी के दौरान 'एसोसिएटेड इवेन्ट्स'' भी करवाये जायेंगे। इसमें शोध प्रविधि एवं वैज्ञानिक शोध-पत्र लेखन, जीनोटाइप एण्ड डीएनए सीक्वेसिंग, प्रोजेक्ट प्रपोजल फार्मूलेशन तथा परम्परागत ज्ञान एवं बौद्धिक सम्पदा अधिकारों पर कार्यशाला होगी। कार्यशालाओं में युवा वैज्ञानिक, शोधार्थी, नवाचारी, शिक्षाविद् और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

रिसर्च पेपर

कांग्रेस में कृषि विज्ञान, एंथ्रोपोलॉजी एवं बिहेवियर साइंस, म.प्र. युवा वैज्ञानिक, केमिकल इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग एण्ड इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी, भू एवं वायुमण्डलीय विज्ञान, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान, गृह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, न्यू बायलॉजी (बायो टेक्नालॉजी, बायो केमिस्ट्री, बायो फिजिक्स, बायो इन्फॉर्मेटिक्स एण्ड मालीक्यूलर बायोलॉजी), फार्मास्युटिकल साइंस, भौतिक विज्ञान, प्लांट साइंस और वेटनरी साइंस एण्ड एनिमल हसबेंडरी में शोध-पत्र पढ़े जायेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश