Posted on 10 Jul, 2017 7:03 pm

 

जैव-विविधता बोर्ड ने की अपील 

 

भोपाल : सोमवार, जुलाई 10, 2017, 18:03 IST
 

 

राज्य जैव-विविधता बोर्ड ने प्रदेश के नागरिकों से मौसमी फलों और प्रदेश की जंगली प्रजाति के बीज उपयोग के बाद वन विभाग और जैव-विविधता बोर्ड के कार्यालय में जमा करवाने की अपील की है। बोर्ड ने आम, जामुन, कटहल, चीकू, मुनगा, बेर आदि के और जंगली प्रजाति साल, साज, महुआ, भिलमा, बेल, तेंदू, नीम, लड़िया, पलाश आदि के बीज उपयोग के बाद एकत्रित एवं सुखाकर पास के वन विभाग, राज्य जैव-विविधता बोर्ड, वन-रक्षक, उप वन क्षेत्रपाल, वन क्षेत्रपाल, वन परिक्षेत्र, वन मण्डलाधिकारी कार्यालय या जैव-विविधता प्रबंधन समितियों में जमा करवाने का अनुरोध किया है।

जैव-विविधता बोर्ड ने 12 स्थान पर किया सीड मड बॉल बनाने का कार्यक्रम

राज्य जैव-विविधता बोर्ड ने कल भोपाल के नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री, अरेरा कॉलोनी, सारस जैव-विविधता केन्द्र बिशनखेड़ी, कलियासोत डेम, बॉटनिकल गार्डन कटारा हिल्स, स्वर्ण जयंती पार्क, बुल मदर फार्म कैरवा रोड, सेंट जेवियर स्कूल पिपलानी, न्यू केम्पियन स्कूल बैरागढ़, धनवंतरी उद्यान हबीबगंज, प्रधान मण्डपम, प्रशासन अकादमी और जैव-विविधता लर्निंग सेंटर सूरज नगर में सीड बॉल निर्माण कार्यक्रम आयोजित किये।

कार्यक्रमों में लगभग 600 लोगों ने भाग लिया। इनमें आईआईएफएम के लगभग 100 और अन्य विद्यालयों के 148 विद्यार्थी और 350 अन्य लोग शामिल हैं। पौध के रूप में विकसित होने के बाद इन सीड बॉल का उपयोग नदियों के तटीय और वनविहीन क्षेत्रों में हरियाली और जैव-विविधता बढ़ाने के लिये किया जायेगा।

इस अवसर पर सदस्य सचिव जैव-विविधता बोर्ड श्री श्रीनिवास मूर्ति, पक्षी विशेषज्ञ डॉ. संगीता राजगीर और मोहम्मद खलीक, भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री सुहास कुमार, श्री मनोज मिश्रा और श्री दीपक यादव भी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent