मोबाइल एप से मिले खसरा नकल
Posted on 04 Jan, 2017 6:46 pm
भोपाल : बुधवार, जनवरी 4, 2017, 17:17 IST | |
राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि ई-ऋण-पुस्तिका बनायी जायें। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि खसरे की नकल मोबाइल एप से मिल सके। श्री गुप्ता ने कहा कि फसल गिरदावरी की जानकारी किसान ऑनलाइन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आई.टी. पार्क के विकास का मंथली प्लान बनायें। श्री गुप्ता ने सी.एम. डेशबोर्ड और इंकुबेशन सेंटर के संबंध में भी चर्चा की। सेंटर भोपाल में बनाया जाना है। बैठक में प्रमुख सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी श्री मोहम्मद सुलेमान और एमपीएसईडीसी श्री एम. सेलवेन्द्रन उपस्थित थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश