Posted on 17 Jan, 2017 6:21 pm

 

भोपाल : मंगलवार, जनवरी 17, 2017, 17:13 IST

 

खनिज साधन विभाग मोबाइल एप विकसित कर रहा है, जिससे तैयार वीडियो को इंटरनेट के माध्यम से विभागीय सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जायेगा। इस प्रकार से प्राप्त वीडियो में वाहन क्रमांक एवं खनिज स्पष्ट रूप से देखने के लिये निर्देश जारी किये जायेंगे। सॉफ्टवेयर प्रोग्राम ऑटोमेटिक पंजीकृत होने तथा ईटीपी होने की जानकारी देगा। इस वीडियोग्राफी में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी कि जिस स्थल पर वीडियो बनाया गया है, उस स्थल के को-ऑडीनेट्स एवं तिथि, समय स्वयं अंकित हो जायें। इससे अपराध स्थल की स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इसका उपयोग साक्ष्य के लिये किया जा सकेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश