Posted on 04 Aug, 2016 6:00 pm

जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी 

भोपाल : गुरूवार, अगस्त 4, 2016, 17:31 IST
 

विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति प्रेम, जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के लिये इस वर्ष भी मोगली बाल उत्सव मनाया जायेगा। उत्सव के दौरान होने वाली त्रि-स्तरीय प्रतियोगिता की तिथियाँ तय कर ली गयी हैं। प्रतियोगिता के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।

निबंध प्रतियोगिता शाला-स्तर पर, कनिष्ठ (कक्षा-5 से 8) एवं वरिष्ठ वर्ग (कक्षा-9 से 12) के लिये 26 अगस्त को होंगी। जन-शिक्षा केन्द्र पर केवल कनिष्ठ वर्ग के लिये निबंध प्रतियोगिता 7 सितम्बर, को होगी। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के लिये लिखित प्रश्न-पत्र 23 सितम्बर को और प्रश्न-मंच जिला-स्तर पर कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के लिये 7 अक्टूबर को होगा। इन प्रतियोगिता के बाद राज्य-स्तरीय मोगली बाल उत्सव पेंच अभयारण्य सिवनी में 3 से 5 नवम्बर के बीच होगा। राज्य-स्तरीय उत्सव में सहभागिता के लिये जिला दलों के एकत्रीकरण के लिये 3 स्तर निर्धारित किये गये हैं। चयनित बच्चों के दल उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी, जबलपुर और छिन्दवाड़ा में एकत्र होंगे। प्रतियोगिताओं संबंधी विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश