Posted on 24 May, 2017 5:34 pm

भोपाल : बुधवार, मई 24, 2017, 16:39 IST
 

बचपन में मैं भी सड़क में गुब्बारे बेंचा हूँ। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात स्ट्रीट वेंडर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। दो दिवसीय प्रशिक्षण दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में करवाया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन आर्डर और सामग्री आपूर्ति व्यवस्था के जनक स्ट्रीट वेंडर ही हैं। सबसे पहले घर पहुँच सेवा स्ट्रीट वेंडर ने ही शुरू की थी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी बातें बतायी गयी हैं, उनका पूरा ध्यान रखें और उनके अनुसार ही कार्य करें।

स्ट्रीट वेंडर को उसके अधिकार एवं कर्त्तव्य, कानून, खाद्य पदार्थों के रख-रखाव, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, क्षमता वर्धन तथा कैश-लेस व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। स्ट्रीट वेंडर का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया। प्रशिक्षण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा दिलवाया गया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश