Posted on 09 Feb, 2017 7:36 pm

 

भोपाल : गुरूवार, फरवरी 9, 2017, 18:34 IST

 

मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी परिषद्, भोपाल और नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन, अहमदाबाद द्वारा नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा के दौरान क्षेत्र के 16 जिलों में देशज ज्ञान एवं पेटेंट सहित सभी बौद्धिक सम्पदा का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य स्थानीय लोगों में बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

परिषद के पेटेंट सूचना केन्द्र के प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एन.के. चौबे ने बताया कि हाल ही में 'नमामि देवि नर्मदे'' यात्रा के दौरान होशंगाबाद, हरदा, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, देवास, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिण्डौरी और अनूपपुर प्रत्येक जिले में एक-एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में इन सभी 16 जिलों के जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत कार्यालय के अधिकरियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रपत्र भी उपलब्ध करवाये गये। यह प्रपत्र नर्मदा क्षेत्र में स्थित ग्रामों एवं संस्थानों के पारम्परिक ज्ञान के सर्वेक्षण, दस्तावेजीकरण और उनमें निहित बोद्धिक सम्पदा अधिकारों को पहचानकर उन्हें पंजीकृत करने में उपयोगी साबित होगा। लगभग 16 दिनों तक चले प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के बारे में वैज्ञानिक जानकारियाँ भी दी गई।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश