Posted on 02 Aug, 2017 5:26 pm

 

कार्यकारी समिति की बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता 

 

भोपाल : बुधवार, अगस्त 2, 2017, 16:53 IST
 

मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) अपनी आय बढ़ाने का प्रोजेक्ट बनाने के लिए समिति गठित करे। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश मेपकास्ट की कार्यकारी समिति की बैठक में दिये।

श्री गुप्ता ने कहा कि मेपकास्ट की जरूरत अनुसार 16 पदों पर भर्ती पूरी पारदर्शिता से करें। उन्‍होंने उज्जैन तारामंडल परिसर में हॉल निर्माण और 3-डी तकनीक के उपकरण खरीदने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इनकी कुल लागत 6 करोड़ 50 लाख रुपये है।

बैठक में जबलपुर में उप-क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र की स्थापना के लिये 17 करोड़ 70 लाख के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में परिषद् में कार्यरत परियोजना अमले की फेलोशिप राशि बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। अब रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो, जो नेट/गेट क्वालिफाइड हैं, को क्रमश: 36 हजार, 28 हजार और 25 हजार रुपये मिलेंगे।

लेखा प्रभारी को हटाने के निर्देश

श्री गुप्ता ने लेखा संबंधी रिकार्ड ठीक से संधारित नहीं करने पर प्रभारी संयुक्त संचालक को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूरे रिकार्ड की ऑडिट करवायें।

बैठक में प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री मोहम्मद सुलेमान, मेपकास्ट के महानिदेशक डॉ. नवीन चन्द्रा और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent