मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रथम एम.पी.टूरिज्म अवार्डस वितरित
Posted on 15 Oct, 2016 5:23 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ प्रदेश में स्थापित प्रथम एमपी टूरिज्म अवार्ड वितरित किये। अवार्ड वितरण समारोह में 22 श्रेणियों में 39 विजेताओं को अवार्डस एवं उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा और राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक विशेष रूप से मौजूद थे।
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित गरिमापूर्ण अवार्डस वितरण समारोह में सर्वश्रेष्ठ टूर ऑपरेटर (राष्ट्रीय) का अवार्ड केपर ट्रेवल कंपनी भोपाल, सर्वश्रेष्ठ टूर ऑपरेटर का ट्रेवल ब्यूरो खजुराहो, सर्वश्रेष्ठ ट्रेवल एजेंट का एमपी हॉलीडे पचमढ़ी एवं वाइल्ड एक्स्पेडिशन्स टूर एंड ट्रेवल्स जबलपुर, सर्वश्रेष्ठ टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर का ट्रेवल ब्यूरो खजुराहो एवं खजुराहो वेकेशन टूर खजुराहो, सर्वश्रेष्ठ एडवेंचर टूर ऑपरेटर का सतपुड़ा एडवेंचर क्लब पचमढ़ी को प्रदान किया गया। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ होटल का अवार्ड इंडिपेंडेंट प्रेसीडेंट होटल इंदौर, चैन होटल्स रेडिशन ब्लू होटल इंदौर, सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज होटल का गोल्फ व्यू पचमढ़ी, सर्वश्रेष्ठ ईको फ्रेंडली का देनवा बेक वॉटर एस्केप एवं रानी-पानी जंगल लॉज मढ़ई, सर्वश्रेष्ठ होम स्टे का कोर्टयार्ड हाउस पटपरा कान्हा नेशनल पार्क, सर्वश्रेष्ठ शेफ का श्री आकाश चटोपाध्याय जहाँनुमा पैलेस भोपाल को, सर्वश्रेष्ठ महिला शेफ का श्रीमती आशिफ रशीद फिलफोरा रेस्टोरेंट भोपाल को और सर्वश्रेष्ठ कन्वेंशन सेंटर का ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर को, सर्वश्रेष्ठ रेस्पांसिबल टूरिज्म प्रोजेक्ट का कॉर्बेट फाउण्डेशन ट्राइबल म्यूजियम कान्हा टाइगर रिजर्व एवं आर्ट इचॉल मैहर को प्रदान किया गया।
सर्वश्रेष्ठ सिविक मैनेजमेंट सिटी का अवार्ड नगर निगम उज्जैन, सिंहस्थ मेला कार्यालय उज्जैन, नगर परिषद मांडू को और सर्वश्रेष्ठ टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल का डी.टी.पी.सी. बालाघाट और होशंगाबाद को, सर्वश्रेष्ठ टूरिस्ट गाइड का श्री विश्वनाथ तिवारी मांडू को, नवाचार टूरिज्म प्रोजेक्ट का पगडंडी सफारी एवं सतपुड़ा अंडर केन्वास मढ़ई को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ पर्यटक मित्र मॉन्यूमेंट का अवार्ड साँची स्तूप, पर्यटक मित्र नेशनल पार्क का नेशनल पार्क बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं सेंचुरी का ओरछा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को प्रदान किया गया। इसी क्रम में सर्वश्रेष्ठ वे साइड एमिनिटी का होटल गोपाल मिड-वे मोरटक्का को, पर्यटन मित्र तीर्थ-स्थल का विजयासन धाम सलकनपुर एवं दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर को, सर्वश्रेष्ठ रेस्टोरेंट होटल का ‘बायलीफ’ कोर्टयार्ड बाय मेरियट भोपाल को, आर्ट एवं क्राफ्ट का ताराग्राम ओरछा, श्री गौरव कुलश्रेष्ठ ग्वालियर एवं मनोज दाहिया मॉडर्न आर्ट और सर्वश्रेष्ठ ट्रेवल राइटर/ब्लॉगर का अवार्ड अहमदाबाद के श्री अनिल मूलचंदानी को प्रदान किया गया।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश