Posted on 27 Jun, 2018 4:51 pm

 

दमोह जिले के ग्राम समन्ना निवासी माखनलाल पटेल ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में 3 लाख रुपये का ऋण  लेकर डेयरी शुरू की। आज वे अपनी डेयरी से लगभग 1000 रुपये प्रतिदिन की कमाई कर रहे हैं। इसके पहले माखनलाल मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे। आज इनका परिवार समृद्धि के पथ पर अग्रसर है। लोन की किस्त नियमित आमदनी से पटा रहे हैं।

सरकार के सहारे चल पड़ी ऑयल मिल दतिया निवासी मनोज साहू और राजेन्द्र साहू ने अपने पिता के परम्परागत व्यवसाय को बढ़ाने की ठानी तो मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना ने उन्हें भरपूर मदद की। योजना से इन्होंने 15 लाख रुपये लोन लिया। इस राशि से अच्छी मशीने खरीदीं और शिव ऑयल इंडस्ट्री शुरू की। आज कल इनकी इण्डस्ट्री में प्रतिदिन 20 से 25 क्विंटल सरसों की पिराई होती है। कारोबार तेजी से तरक्की कर रहा है।

सक्सेस स्टोरी ( दमोह,दतिया )

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent