Posted on 09 Sep, 2017 6:30 pm

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। श्री कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान की यह पहली सौजन्य भेंट थी। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति श्री कोविन्द से प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें भोपाल आने का निमंत्रण दिया। 

श्री चौहान ने राष्ट्रपति श्री कोविंद को कबीर प्राकट्य महोत्सव में आने का न्यौता दिया। श्री चौहान ने कहा कि उक्त समारोह उनकी सुविधा के अनुसार दिनांक व समय तय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में कबीर के दर्शन और साहित्य पर संगोष्ठियाँ और अन्य कार्यक्रम किये जाते हैं। 

राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कार्यक्रम में आने का निमंत्रण स्वीकार किया।  

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent