Posted on 02 Dec, 2016 8:50 pm

भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 2, 2016, 19:42 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने नई दिल्ली में संसद भवन में मध्यप्रदेश के सांसदों से अलग-अलग मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सांसदों से मुलाकात के दौरान केन्द्र में प्रदेश की विभिन्न लंबित योजनाओं को शीघ्र स्वीकृति दिलवाने और केन्द्र की विभिन्न योजनाओं में केन्द्र द्वारा आवंटित लंबित राशि को शीघ्र जारी करवाने को कहा। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी सांसदों से प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन बारे में भी जानकारी प्राप्त की और योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का आग्रह किया।

सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं और विकास कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुलाकात करने वाले सांसदों में मुख्यतः प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, श्री कांतिलाल भूरिया, श्री मनोहर ऊंटवाल, प्रो. चिंतामणि मालवीय, श्री सुधीर गुप्ता, श्रीमती सावित्री ठाकुर, श्री सुभाष पटेल, श्रीमती ज्योति धुर्वे, डॉ. भागीरथ प्रसाद, श्री लक्ष्मीनारायण यादव, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, श्री प्रह्लाद पटेल, श्री गणेश सिंह, श्रीमती रीती पाठक, श्री बोध सिंह भगत, श्री उदय प्रताप सिंह, श्री आलोक संजर और श्री रोडमल नागर शामिल थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश