Posted on 20 Dec, 2018 3:18 pm

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को वरिष्ठ पत्रकार श्री भास्कर राव रोकड़े स्वलिखित पुस्तक 'संकल्पवान' भेंट की। यह पुस्तक श्री कमल नाथ के राजनीतिक सफर, व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित है।

पुस्तक में लेखक ने श्री नाथ के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी एवं स्व. श्री राजीव गांधी के साथ संबंधों तथा स्व. श्री संजय गांधी से मित्रता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। इस 304 पृष्ठीय पुस्तक में अत्यंत पिछड़े जिले छिंदवाड़ा को श्री नाथ द्वारा सर्वांगीण विकास के मॉडल के रूप में तब्दील करने में कामयाबी का विस्तृत विवरण है।

उल्लेखनीय है कि पुस्तक के लेखक श्री भास्कर राव रोकड़े प्रमुख समाचार पत्रों के संपादक पद पर रहे हैं। उन्होंने अब तक 29 पुस्तकों का लेखन और संपादन किया है। श्री रोकड़े की पुस्तकों में गत दिनों 'पराकाष्ठा' और 'छिंदवाड़ा मॉडल' बहुत अधिक चर्चित रही हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​