Posted on 14 Jun, 2017 11:20 am

भोपाल : बुधवार, जून 14, 2017, 19:10 IST
 

मध्यप्रदेश अनाज दलहन-तिलहन व्यापारी महासंघ के प्रतिनिधि-मण्डल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद 30 जून तक के लिये मंडी कारोबार बंद को स्थगित कर दिया है। इस पर जुलाई में फिर चर्चा की जायेगी।

महासंघ का प्रतिनिधि-मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल दास अग्रवाल एवं विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की बात को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि आय कर अधिनियम के अंतर्गत नगद भुगतान, आरटीजीएस और एनईएफटी से भुगतान एवं समर्थन मूल्य से कम पर बिकने वाले माल के लिये सरकार सेन्टर निर्धारित करेगी। जहाँ सेन्टर नहीं है वहाँ पर पूर्ववत् नीलामी की व्यवस्था होगी। उन्होंने किसी प्रकार का आपराधिक प्रकरण नहीं बनाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिनिधि-मण्डल विश्वास रखे जुलाई में पुन: मुलाकात करेंगे। इस पर महासंघ ने निर्णय लिया कि मंडियों को बंद करने का निर्णय 30 जून तक के लिये स्थगित कर दिया जाये। प्रदेश की मंडियाँ 16 जून से पुन: प्रारंभ होगी।

प्रतिनिधि-मंडल में श्री गोपाल दास अग्रवाल, श्री शरद अग्रवाल, श्री मनोज काला, श्री गोविन्द लढ़ा, श्री संजय गोयल, श्री अभय सिंघई, श्री अशोक अग्रवाल, श्री समीर भार्गव, श्री राधेश्याम माहेश्वरी, श्री राहुल भार्गव, श्री हरीश ज्ञानचंदानी, श्री चंद्रप्रकाश अग्रवाल, श्री संजय भैया टपू, श्री सतीश अग्रवाल (आष्टा) और श्री किशन गुप्ता (मैहर) आदि सम्मिलित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश