मुख्यमंत्री श्री चौहान लंदन प्रवास पर
Posted on 25 Sep, 2016 6:59 pm
भोपाल : रविवार, सितम्बर 25, 2016, 18:12 IST | |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 सितम्बर को लंदन में युनाइटेड किंगडम की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर इंटरनेशनल डेव्हलेपमेंट श्रीमती प्रीति पटेल से भेंट करेंगे और स्मार्ट सिटी प्रबंधन एवं कौशल उन्नयन से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित रहेंगे। श्री चौहान लंदन प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश में निवेश में रूचि रखने वाली निवेशक कंपनियों के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे। श्री चौहान 25 सितम्बर, रविवार को मुंबई से लंदन के लिये रवाना हुए। जिन कंपनियों ने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की है उनमें प्यूरीको ग्रुप के संस्थापक श्री नाथूराम पुरी, डी ला रू पिक ग्रुप, रोल्स रॉयस के उपाध्यक्ष श्री मघिन तमिलारासन, हारग्रिव्स इंडस्ट्रियल सर्विसेज के व्यापार विकास संचालक श्री केविन सेविन, जेसीबी के श्री फिलिप बोबेरा शामिल हैं। श्री चौहान हिन्दूजा समूह के सह अध्यक्ष श्री गोपीचंद हिन्दूजा से भी भेंट करेंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश