Posted on 03 Mar, 2018 8:41 pm

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सपत्निक सीहोर जिले की बुदनी तहसील में गृह ग्राम जैत पहुँचकर कुल देवी की पूजा की और माँ नर्मदा की आरती की। श्री चौहान यहाँ आयोजित लोक कल्याण शिविर तथा नशामुक्ति कार्यक्रम में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कृषि तथा किसान कल्याण एवं ग्राम विकास की योजनाओं और ऐतिहासिक निर्णयों के बारे में बताया।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान को लोक कल्याण शिविर में 211 लोगों ने समस्याओं से परिपूर्ण आवेदन दिये। श्री चौहान ने इन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ग्राम देहरी की श्रीमती संगीताबाई को कैंसर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल, भोपाल भेजकर समुचित उपचार की संपूर्ण व्यवस्था कराने को कहा। क्षेत्र के पंचायत सचिवों ने उनके हित मे लिए गये फैसलों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

  इस अवसर पर मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent