Posted on 20 Oct, 2021 9:04 am

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री प्राणनाथ जी म्यूजियम का अवलोकन किया। म्यूजियम में 400 वर्ष पूर्व श्री प्राणनाथ जी के समय की और उनकी सेवा में उपयोग की गई सामग्री, उनकी जीवन चित्रावली, 300 वर्ष प्राचीन राग रागनियों के स्टोन कलर की कलात्मक पेंटिंग और बहुमूल्य ऐतिहासिक वस्तुओं का संग्रह है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपरिवार इन वस्तुओं का अवलोकन किया। प्रणामी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को म्यूजियम में संग्रहित प्राणनाथ जी के दैनिक उपयोग की सामग्री के संबंध में जानकारी दी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent