Posted on 19 Oct, 2016 8:08 pm

भोपाल : बुधवार, अक्टूबर 19, 2016, 19:09 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार के लिए दाखिल प्रदेश के राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री चौहान ने श्री झा का उपचार कर रहे डॉक्टरों और विशेषज्ञों से भी श्री झा के उपचार संबंधी चर्चा की। उन्होंने श्री झा के परिजन को राज्य सरकार द्वारा इलाज के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हर्ष सिंह को देखने एस्कॉर्ट अस्पताल भी गये। श्री चौहान ने श्री सिंह का उपचार कर रहे डॉक्टरों और विशेषज्ञों से भी चर्चा की।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent