Posted on 24 Aug, 2021 3:21 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली की द्वितीय पुण्य-तिथि पर स्मरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर आज उनके चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि “तथ्यों और तर्कों के धनी, कुशल वक्ता और मित्रता निभाने वाले व्यक्ति के रूप में श्री जेटली सदैव याद आएंगे। वे श्रेष्ठ को श्रेष्ठतम करने के बारे में मंथन करते रहते थे। उनकी आँखों में सदैव एक नया सपना रहता था। श्री जेटली के रूप में दो साल पहले देश ने एक अनमोल रत्न को खो दिया था।“

श्री जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने एक वकील से सफल राजनेता तक का सफर तय किया। वे भारत सरकार में वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री रहे। राजनीति में आने से पहले वे सुप्रीम कोर्ट में लॉ प्रेक्टिस कर रहे थे। श्री जेटली का साथ उनके स्वास्थ्य ने नहीं दिया और 24 अगस्त 2019 को 66 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent