मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पर्यावरण संरक्षण साइकिल यात्रा कर रहे युवाओं का हौसला बढ़ाया
Posted on 07 Sep, 2016 3:16 pm
भोपाल : बुधवार, सितम्बर 7, 2016, 13:08 IST | |
पर्यावरण संरक्षण के लिये साइकिल यात्रा पर निकले प्रदेश के दो युवाओं का हौसला मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ाया। भिण्ड के रहने वाले इन युवाओं आकाश शर्मा और विकास यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुलाकात की। यह यात्रा भिण्ड से 28 अगस्त को शुरू हुई है। बारह सौ किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान ये युवा विदिशा, बीना, ललितपुर, झाँसी और ग्वालियर होते हुए भिण्ड पहुँचेंगे। यात्रा के दौरान ये पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर गैस राहत एवं सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश