Posted on 07 Sep, 2016 8:26 pm

 

भोपाल : बुधवार, सितम्बर 7, 2016, 19:41 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली का आज स्टेट हेंगर पर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवागत राज्यपाल को पुष्प-गुच्छ भेंटकर अगवानी की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का उपस्थित पदाधिकारियों और अधिकारियों से परिचय करवाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान नवागत राज्यपाल को राजभवन तक छोड़ने भी गये।

इस अवसर पर महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, राज्य मंत्री सहकारिता श्री विश्वास सारंग, महापौर श्री आलोक शर्मा, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश चौधरी, प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, राजभवन के अधिकारी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधनासिंह और गणमान्यजन उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent