Posted on 27 Sep, 2018 10:14 pm

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर जिले में नर्मदा-मालवा-गंभीर लिंक परियोजना के संगम-स्थल ग्राम बड़ी कलमेर में नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना कर नर्मदा जल को गंभीर नदी के जल में प्रवाहित करने के पावन कार्य का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2012 में नर्मदा नदी को गंभीर नदी से मिलाने का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने आज साकार रूप दिया।

श्री चौहान ने माँ नर्मदा को प्रणाम करते हुए कहा कि नर्मदा और गंभीर के इस मिलन से परियोजना क्षेत्र के किसानों की जिंदगी में सुखद बदलाव आयेगा। मालवा की धरती पुन: पग-पग रोटी-डग-डग नीर की धरोहर को प्राप्त करेगी। उन्होंने इस अवसर पर किसानों और गरीबों को खुशहाल जीवन प्रदान करने के संकल्प को दोहराया।

इस मौके पर विधायक श्री मनोज पटेल, अन्य जन-प्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह और बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent