Posted on 13 Dec, 2016 7:19 pm

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 13, 2016, 18:15 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में एम्स में केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्रीमती सुषमा स्वराज का हाल ही में किडनी प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया गया था।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि श्रीमती सुषमा स्वराज किडनी प्रत्यारोपण के सफल ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। वे शीघ्र ही प्रदेश और देश के प्रति अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगी। श्री चौहान ने बताया कि ऑपरेशन के बाद श्रीमती सुषमा स्वराज अपने मंत्रालय से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन कर रही हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent