Posted on 14 Aug, 2017 6:03 pm

भोपाल : सोमवार, अगस्त 14, 2017, 17:24 IST
 

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद् भगवद् गीता के माध्यम से कर्मयोग की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन भक्ति-ज्ञान और कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

श्री चौहान ने नागरिकों से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलने का आव्हान करते हुए कहा कि भक्ति, कर्म और ज्ञान मार्ग से ही प्रदेश के नव-निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश