मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तेन्दूपत्ता संग्राहक चुन्नी और बुधिया को पहनाई चप्पल
Posted on 01 Aug, 2017 5:11 pm
भोपाल : मंगलवार, अगस्त 1, 2017, 16:26 IST | |
सतना जिले के वन ग्राम जवारिन की तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रीमती चुन्नी खैरवार पति ददुआ खैरवार और ग्राम छरी की श्रीमती बुधिया मवासी पति श्री शिवमारन मवासी को अब पैरों में छाले नहीं पड़ेंगे। न ही, जंगल में साफ और ठण्डा पानी पीने के लिये भटकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार 31 जुलाई 2017 को ग्राम बरौंधा पहुँचकर इन्हें अपने हाथों से चप्पल पहनाई और सेलो की पानी की बोतल दी। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने भी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चप्पल पहनाई एवं सेलो की पानी की बॉटल दी। उपस्थित जन समुदाय उस समय भाव-विभोर हो गया जब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इनके पैरों मे चप्पल पहनाई। तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रीमती चुन्नी खैरवार और श्रीमती बुधिया मवासी मुख्यमंत्री की आत्मीयता से काफी प्रभावित हुईं और उन्हें आशीर्वाद दिया। तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रीमती चुन्नी खैरवार लघु वनोपज समिति, कौहारी और श्रीमती बुधिया मवासी पाथरकछार लघु वनोपज समिति के क्षेत्र के वन ग्रामों में जीवन-यापन करती हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिये प्रदेश में चरणपादुका योजना का शुभारंभ सोमवार 31 जुलाई को ग्राम बरौधा जिला सतना से किया। मुख्यमंत्री ने 18 अप्रैल 2017 को उमरिया में घोषणा की थी कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिये चरणपादुका योजना प्रदेश में लागू की जाएगी। प्रत्येक तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार की एक महिला को चप्पल और एक पुरुष को जूता पहनाया जाएगा तथा पानी की बोतल नि:शुल्क दी जाएगी। योजना से 21.50 लाख से अधिक तेन्दूपत्ता संग्राहक लाभान्वित होंगे। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मिला 1.44 करोड़ रूपये का बोनस चित्रकूट में 31 जुलाई को तीन रेंज की 13 समितियों के 9,868 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को एक करोड़ 44 लाख रूपये बोनस दिया गया। चरणपादुका योजना का क्रियान्वयन राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा किया जा रहा है। संघ के प्रबंध संचालक श्री जव्वाद हसन ने बताया है कि वर्ष 2017 में प्रदेश में 23 लाख 36 हजार मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण हुआ है जिसका मूल्य लगभग 1338 करोड़ रुपये है। व्यय घटाने के बाद लागत की 70 प्रतिशत राशि तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस के रूप में वर्ष 2018 में वितरित की जाएगी। यह राशि करीब 500 करोड़ रुपये होगी। बोनस की यह राशि संग्राहकों को देय पारिश्रमिक रुपये 292 करोड़ के अतिरिक्त होगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश