Posted on 23 Nov, 2016 4:43 pm

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 23, 2016, 16:16 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तब्लीगी इज्तिमा आयोजन स्थल का आज निरीक्षण किया। उन्होंने ईटखेड़ी पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज के कार्यक्रमों में सरकार द्वारा भरपूर सहयोग किया जाता है, ताकि आयोजन की व्यवस्थाएँ बेहतर हों। उन्होंने आयोजन स्थल पर किये गये परिवहन, पेयजल, प्रकाश, स्वच्छता, चिकित्सा, निवास और सुरक्षा संबंधी प्रबंधों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री को बताया गया कि इज्तिमा में आने वाले जमातों का आगमन शुरू हो गया है। आयोजन स्थल पर 600 स्थाई शौचालय हैं। आयोजन स्थल पर माचिस एवं बीड़ी रखना पूरी तौर पर प्रतिबंधित रहेगा।

श्री चौहान ने कहा कि तब्लीगी इज्तिमा दुनिया में अपनी तरह का धार्मिक आयोजन है। इसमें अमन-चैन, एकता, भाईचारे और सबके कल्याण के भाव से लाखों लोग एक साथ भोपाल में एकत्रित होते हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी 26, 27 और 28 तारीख को इज्तिमा का आयोजन हो रहा है।

इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश चौधरी, कलेक्टर निशांत वरवड़े और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश