Posted on 20 Jun, 2021 5:49 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी पार्क में करंज का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के परिपालन में प्रतिदिन पौधा लगाते हैं। करंज में विभिन्न परिस्थितियों में उगने की अद्भुत क्षमता होती है। इसके वृक्ष अधिकतर नदी-नालों के किनारे  उग आते हैं । करंज सघन छायादार होने के कारण सड़कों के किनारे भी लगाया जाता है। करंज के फूलों में मोती तुल्य आकर्षण होता है ।आयुर्वेदिक चिकित्सा में करंज के बीज और बीज तेल का बहुत उपयोग बताया गया है ।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent