Posted on 23 May, 2017 7:13 pm

भोपाल : मंगलवार, मई 23, 2017, 18:56 IST
 

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस कटनी जिले में हुई हत्याओं के संदर्भ में आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जबलपुर संभाग आयुक्त, आईजी एवं कटनी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस कार्रवाई में देर होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तत्काल विशेष दल गठित करें और हत्यारों को पकड़े। उन्होंने कहा कि अब तक गिरफ्तारी हो जाना चाहिए थी। कार्यवाही में विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चिन्हित अपराध मानकर कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि कटनी एस.पी., अतिरिक्त एस.पी., डी.एस.पी. के नेतृत्व में अलग-अलग विशेष दलों का गठन कर हत्यारों की खोज जारी है। परिणाम शीघ्र अपेक्षित है।

मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला, जबलपुर आयुक्त श्री गुलशन बामरा, आई.जी.  श्री डी. श्रीनिवास राव, क्लेक्टर कटनी श्री विशेष गढ़पाले, एस.पी श्री शशिकांत शुक्ला उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश