Posted on 31 Oct, 2016 6:41 pm

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 31, 2016, 18:33 IST

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अर्जुन नगर फेस-2 पहुँचकर रहवासियों और बच्चों के साथ दीपावली मनाई। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता और महापौर श्री आलोक शर्मा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों के साथ फूलझड़ियाँ जलाई और उनका स्वागत किया। उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में हर गरीब के पास खुद का मकान होगा। आने वाले साल में शहरों में 5 लाख और गाँवों में 10 लाख आवास बनाये जायेंगे। आज दीपावली के अवसर पर यह प्रार्थना की है कि प्रदेश की फसलें अच्छी हों, उद्योग-धंधे और रोजगार के अवसर बढ़ें, व्यापार बढ़ें तथा लोगों के जीवन में खुशहाली आये। उन्होंने कहा कि सब मिलकर मध्यप्रदेश को आगे बढ़ायें।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। रहवासियों और बच्चों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent