मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्वालियर घटना पर किया शोक व्यक्त
Posted on 14 Aug, 2021 3:31 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन और 3 लोगों के घायल होने पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
अनुकंपा नियुक्ति और आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि ग्वालियर दुर्घटना में मृत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी तथा प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ग्वालियर कलेक्टर ने एडीएम को दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश