Posted on 22 May, 2017 3:27 pm

भोपाल : सोमवार, मई 22, 2017, 14:43 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज दिव्यांग बच्चों के साथ बारात में शामिल हुये। विवाह समारोह में वर पक्ष द्वारा 450 दिव्यांग बच्चों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने नव विवाहित वर-वधू को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय-सत्येन्द्र पाठक और वर-वधू के परिजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शादी की खुशियों को दिव्यांग बच्चों के साथ बाटना अत्यंत सराहनीय सार्थक सामाजिक पहल है। बारात में शामिल दिव्यांग बच्चों के चेहरें पर जो खुशी दिख रही है, वह शादी के आनंद को कई गुना बढ़ा रही है। श्री चौहान ने पारिवारिक खुशियों को दिव्यांग बच्चों के साथ बाटने की पहल पर वर-वधू के परिजनों को हार्दिक बधाई दी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश