Posted on 05 Mar, 2018 5:39 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्म-दिन पर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और अनाथ बच्चों के साथ आत्मीय क्षण बिताये। पूरे प्रदेश में श्री चौहान के जन्म दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।

समाज के विभिन्न वर्गों, जन-प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर श्री चौहान को जन्म-दिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। नागरिकों ने मुख्यमंत्री के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए उन्हें यशस्वी होने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नागरिकों में अपार उत्साह था। विभिन्न क्षेत्रों से मुख्यमंत्री के नाम का जयघोष करते हुए युवाओं की टोलियां मुख्यमंत्री निवास पहुंचीं। किसी ने अभिनंदन पत्र भेंट किया, किसी ने साफा पहनाया, तो किसी ने गदा भेंट की। श्री चौहान ने सहजभाव से विनम्रतापूर्वक सभी की शुभकामनाएं स्वीकार कीं। अखिल भारतीय किरार क्षत्रीय महासभा के प्रतिनिधियों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान और मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

गर्भवती श्रमिक महिलाओं को पौष्टिक आहार के लिये मिलेंगे 4 हजार रुपये : श्री चौहान ने इस मौके पर कहा कि वे हमेशा प्रदेश का विकास और गरीबों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्रमिक महिलाओं के कल्याण के लिए अप्रैल महीने से एक योजना शुरू की जाएगी जिसमें गर्भवती श्रमिक महिलाओं को 6 महीने के बाद से प्रसव तक के बीच 4 हजार रूपये पौष्टिक आहार के लिए दिये जायेंगे। प्रसव के बाद 12 हजार रूपये दिए जाएंगे।

गरीबों को 200 रुपये प्रति माह के फ्लेट रेट पर मिलेगी बिजली : श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को 200 रुपये प्रति माह के फ्लेट रेट पर बिजली मिलेगी। गरीब मजदूरों के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई मजदूर बिना जमीन और बिना आवास के नहीं रहेगा।

बाल निकेतन में अनाथ बच्चों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुबह आराध्य देवों की प्रार्थना के साथ अपने दिन की शुरुआत की। इसके बाद श्री चौहान दोपहर में स्थानीय बाल निकेतन पहुंचे और वहां अनाथ बच्चों के बीच अपने जन्म-दिन की खुशियां बांटीं। उन्होने बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें चादरें तथा मिठाई वितरित की। श्री चौहान ने कहा कि बाल निकेतन जैसी संस्थाओं में पढ़ने वाले बच्चों को यदि मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज अथवा अन्य किसी उच्च शिक्षा संस्थाओं  में प्रवेश मिलता है, तो उनकी शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी थीं। बच्चों ने श्री चौहान की दीर्घायु की कामना की और उन्हें गुलदस्ते भेंट किये। बच्चों के आग्रह पर श्री चौहान और श्रीमती साधना सिंह चौहान ने 'बच्चे मन के सच्चे' गीत गाया।  बच्चों ने आदि शक्ति को समर्पित भजन सुनाये। इस अवसर पर भोपाल नगर निगम के महापौर श्री आलोक शर्मा भी मौजूद थे।

वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया जन्म-दिन : मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने जन्म-दिन पर आज शाहजहाँनाबाद स्थित वृद्ध आश्रम 'आसरा' पहुंचे और बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों के बीच कुछ आत्मीय क्षण बिताये। उन्होंने 'आसरा' आश्रम में बुजुर्गों की सेवा के लिये वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि बुजुर्गों को बेसहारा नहीं रहने देंगे। उन्होने बताया कि जो बेटे सरकारी सेवा में हैं और अपने माता-पिता का पालन-पोषण करने की जिम्मेदारी उठाने से बच रहे हैं, उनके वेतन में से उनके माता-पिता को पैसे देने की व्यवस्था की गई है। श्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना जैसी धार्मिक योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग समाज की पूंजी हैं, ईश्वर तुल्य हैं, उनकी सेवा मानवता की सच्ची सेवा है। श्री चौहान ने बुजुर्गों के बीच जन्म-दिन का केक काटा और उन्हें चादरें तथा मिठाईयां बाटीं।

राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, भोपाल नगर निगम के महापौर श्री आलोक शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, विधायकों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि मंडलों, पुलिस महानिदेशक श्री आर के शुक्ला और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जन्म-दिन पर बधाई दी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent