Posted on 28 Aug, 2017 5:01 pm

भोपाल : सोमवार, अगस्त 28, 2017, 16:50 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने असम और बिहार राज्य में बाढ़ पीड़ितों को राहत के संबंध में वहाँ के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने हेतु सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग को भेजा है। श्री सारंग आज शासकीय वायुयान से गुवाहाटी के लिये रवाना हुए।

राज्य मंत्री श्री सारंग आज शाम गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री के साथ बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत के संबंध में चर्चा करेंगे। श्री सारंग गुवाहाटी में रात्रि विश्राम कर 29 अगस्त को पटना पहुँचेंगे। पटना में बिहार के मुख्यमंत्री से बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत के संबंध में चर्चा करने के बाद श्री सारंग भोपाल के लिये रवाना होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent