Posted on 19 Oct, 2016 8:07 pm

भोपाल : बुधवार, अक्टूबर 19, 2016, 19:07 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रपति को भोपाल में होने वाले 'लोक-मंथन'' में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग, भारत भवन और प्रज्ञा प्रवाह संस्था का यह संयुक्त आयोजन भोपाल में 12 से 14 नवम्बर तक होगा। कार्यक्रम में लगभग 800 युवा विचारक भाग लेंगे और विभिन्न विषय पर चर्चा करेंगे। युवा चिंतकों द्वारा आयोजित यह देश में अपने किस्म का पहला कार्यक्रम होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent