Posted on 05 Sep, 2017 7:39 pm

भोपाल : मंगलवार, सितम्बर 5, 2017
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर ग्वालियर के श्रवण बाधित बालक ओम शर्मा की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी हो गयी है। बालक ओम शर्मा के लिये मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना वरदान बनी है।

ग्वालियर निवासी बालक ओम शर्मा के पिता श्री विनोद शर्मा ने अपने बच्चे के ऑपरेशन की सहायता के लिये आवेदन किया था। इसके लिये मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत शासन द्वारा राशि भी स्वीकृत की गई लेकिन ऑपरेशन में देरी होने की शिकायत श्री विनोद शर्मा द्वारा सिटीजन कॉर्नर में की गई। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री श्री चौहान को मिलने पर उन्होंने तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इससे बालक ओम शर्मा की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी ग्वालियर के निजी अस्पताल में हो गई है।

इस योजना के तहत पांच वर्ष तक की उम्र के श्रवण बाधित बच्चों के कॉक्लियर इम्प्लांट के लिये साढ़े 6 लाख रुपये स्वीकृत किये जाते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent