मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे "विद्यार्थी संवाद"
Posted on 30 Jul, 2021 7:00 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार, 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से मंत्रालय से "विद्यार्थी संवाद" कार्यक्रम में प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान विद्यार्थियों के अभिभावकों और प्रदेश के शिक्षकों को भी संबोधित करेंगे। कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों में मुख्यमंत्री श्री चौहान शैक्षिक समर्थन के लिए प्रदेश के सभी विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे।
"विद्यार्थी संवाद" कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क और स्कूल एजुकेशन के फेसबुक-ट्विटर पेज, डीडी मध्यप्रदेश और स्थानीय चैनलो सहित विभिन्न संचार माध्यमों पर किया जायेगा।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश