Posted on 20 Sep, 2017 6:55 pm

 

प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्री संजय बंदोपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के आवेदनों का सत्यापन शीघ्र किया जाए। श्री बंदोपाध्याय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

श्री बंदोपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार संवर्धन योजना और कौशल्या योजना में पंजीकृत आवेदकों के प्रशिक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्वालियर के संयुक्त संचालक कौशल विकास द्वारा योजना के क्रियान्वयन में प्रभावी कार्यवाही नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईटीआई के वर्कशॉप में जरूरी मशीनें रखी जाएं। प्रमुख सचिव ने कहा कि फ्लेगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करें। उन्होंने विभाग की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान संचालक कौशल विकास श्री संजीव सिंह और संचालक तकनीकी शिक्षा डॉ. वीरेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent